भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= जया जादवानी |संग्रह=उठाता है कोई एक मुट्ठी ऐश्व…
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार= जया जादवानी
|संग्रह=उठाता है कोई एक मुट्ठी ऐश्वर्य / जया जादवानी
}}
{{KKCatKavita‎}}
<poem>
आग थी इतनी कि
रह-रह कर ख़ुद को जलाने लगती
जुनून था इतना कि
कुछ नहीं दिखता
लक्ष्य को छोड़कर
कोशिशें इतनी कि
छोड़ी नहीं कोई कसर
कमी रह गई होगी फिर भी
कुछ न कुछ ज़रूर
कि सफ़र के अन्त मेम जब
खोला अपना झोला
हर चीज़ थी वो जो काम आती
बचे हुए वक़्त में
सिर्फ़ तुम न थे जाने कैसे
अपना-आप खाली रह गया।
</poem>