भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

संकल्प / चंद्र रेखा ढडवाल

No change in size, 01:28, 17 जुलाई 2010
बह गए बूँद-बूँद
भिगो गए जो जगह
उस पर पाय्दान पायदान खिसका दिया गया
***
लड़की होने के दिन से ही
विद्युत की चकाचौंध समान नहीं
गहराते जाते अँधेरे में
सूरज की तरह / जन्मते-मरते
जलते तपते
जो रोशनी हो जाता है.
</poem>