भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वो मुहब्बत गई वो फ़साने गए / अज़ीज़ आज़ाद
Kavita Kosh से
वो मुहब्बत गई वो फ़साने गए
जो ख़ज़ाने थे अपने ख़ज़ाने गए
चाहतों का वो दिलकश ज़माना गया
सारे मौसम थे कितने सुहाने गए
रेत के वो घरौंदे कहीं गुम हुए
अपने बचपन के सारे ठिकाने गए
वो गुलेलें तो फिर भी बना लें मगर
अब वो नज़रें गईं वो निशाने गए
अपने नामों के सारे शजर कट गए
वो परिन्दे गए आशियाने गए
ज़िद में सूरज को तकने की वो ज़ुर्रतें
यार ‘आज़ाद’ अब वो ज़माने गए