भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शरारत का रंग / उमा अर्पिता
Kavita Kosh से
तुम्हारी आँखों में
रोमिल पंखों वाला
चाहत का पंछी
जब-जब/उड़ान भरता है,
तुम्हारे चेहरे पर
शरारत का
गुलाबी रंग खिल उठता है
और मुस्काने लगता है
कोई इन्द्रधनुष
मेरी झुकी हुई
पलकों के भीतर...
ऐसे में--
बचते-बचते भी
मैं--तुम्हारी शरारत के
रंग में
रंग जाती हूँ।