भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शायरों का है ये मेला / कैलाश झा 'किंकर'
Kavita Kosh से
शायरों का है ये मेला
है नहीं कोई अकेला।
हर तरफ़ ग़ज़लें हैं छायीं
आ गयीं खुशियों की बेला।
हम तो दिल्ली आ गये हैं
छोड़कर घर का झमेला।
दुश्मनों ने दोस्ती कीं
आपने क्या खेल खेला।
होगी बच्चों की हिफाजत
खत्म होते ही रुबेला।