भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
श्वेत दीवार पर / वाज़दा ख़ान
Kavita Kosh से
समय के ताक पर रखा स्मृतियों का ढेर
न जाने क्यों तबदील हो रहा है
रक्तवर्ण में
ताक़ से सटी उस श्वेत दीवार
पर, जहाँ पहले से ही स्मृतियों के तमाम
अवशेष-चिह्न अंकित हैं प्रागैतिहासिक
चित्रों से, जो आज भी उतने ही
समकालीन हैं
अब स्मृतियों का दूसरा स्तर भी अंकित हो
जाएगा उन शैलचित्रो-सा जिनमें
प्रथम स्तर के चित्रों पर इच्छाओं के
रंग चढ़ाकर पुनः दूसरे स्तर पर
चित्रों को अंकित किया गया
नगर प्रथम स्तर के चित्रों का धुँधलापन
आज भी शेष है ।