भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सरस्वती वंदना - 2 / दिनेश शर्मा
Kavita Kosh से
थारे बिन ज्ञान का
नहीं किसे नै बेरा
लै सुर की जननी
कर्जदार संसार तेरा
दयादृष्टि होज्या तै
बणजे जीवन मेरा
दूर कर मूरखता
हर ले अज्ञान अंधेरा