Last modified on 22 मार्च 2025, at 21:07

साधना है ख़ुद को / संतोष श्रीवास्तव

बारिश तेज थी
मंजिल गुम थी
निशान मिटते गए
ताजी धुली राह
दूर तलक बलखाती
जाने किस मोड़ पर मुड़ गई
किसी ने बताया था
ऐसी एक भी
रेखा नहीं हथेली पर
जो ज़िन्दगी को
ठिकाने पर पहुँचा दे
इंतजार भी तो मगर
किस बात का ?
कोई आहट भी तो नहीं होती
कोई ख़ुशबू ,कोई पैगाम
जो पहुँचा दे ठिकाने तक
जिसके बरअक्स उभर आएँ
कुछ ऐसे निशान
जिनके सहारे खड़ी हो सके
मीनार लक्ष्य की
तब ख़ुद को साधना होगा
सोच लेना होगा
नहीं चलना है पदचिन्हों पर
बना लेना है दुर्गम राहों पर
कुछ पगडंडियाँ कुछ पड़ाव
कि जिन पर चलकर पहुँच जाएँ
भटके हुए
मंजिल तक