भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
स्मृति-घटिका - 2 / विमलेश शर्मा
Kavita Kosh से
वो शाम रोशन थी
अपने हिस्से का उजास उसे गोद दे
उसे अपने समीप खींच
उसने हौले से कुछ कहा था
संकेतों की उस भाषा को
जब समझा गया
वहाँ लिखा था
एक विदा गीत!