भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हम अपने परिन्दों का आहार / तेजी ग्रोवर
Kavita Kosh से
हम अपने परिन्दों का आहार ही तय नहीं कर पाते थे, और
इस तरह जैसे किसी कथा में अन्त के दिन गुज़रते रहे।
अब भी गुज़रते हैं, जैसे चिड़ियाँ आख़िरकार दिनों को
ही खाने लगी हों। जैसे नीला कहने से ही उन जगहों का
आसमान नीला हो जाए जहाँ हमें जाना है।
यह एक भुतहे क़िस्म का लेखन था जो हमारे पुरखे हमारी
उँगलियों में बैठकर करने की कोशिश करते थे। इन पन्नों
से खुद को ढाँपकर सोने की इच्छा लिए हम लिखते थे
और लिख नहीं पाते थे।
उथले पानियों में भी समय को उफ़नी हुई नदी-सा बरत
लेते थे।