भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हर तरफ़ उसकी हवा हो जैसे / आलोक यादव
Kavita Kosh से
हर तरफ़ उसकी हवा हो जैसे
अपनी दुनिया का ख़ुदा हो जैसे
उसकी ख़ामोशी से क्यों लगता है
उसने कुछ मुझसे कहा हो जैसे
वो नदी पार उतरता सूरज
डूबते दिन की सदा हो जैसे
ख़ुश ख़रीदार बहुत लगता है
कोई बेमोल बिका हो जैसे
अब भी सोफ़े में है गर्मी बाक़ी
वो अभी उठ के गया हो जैसे
लड़खड़ाती सी चली आती है
धूप भी आबला पा हो जैसे
अजनबी मैं हूँ मगर लगता है
शहर में तू भी नया हो जैसे
तल्ख़ियाँ लहजे में उसके देखो
सारी दुनिया से ख़फ़ा हो जैसे
आदमी है तो वही बन के रहे
यूँ करे है कि ख़ुदा हो जैसे
ऐसे अन्दाज़ से करता है सवाल
बाप से अपने बड़ा हो जैसे
यूँ निभाता हूँ मैं रिश्ते 'आलोक'
बेगुनाही की सज़ा हो जैसे