भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हर बार / वीरा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बहुत बार

तड़कता है इरादा

बहुत बार

टूटती है हिम्मत

बहुत बार

उधेड़ती है यातना


और

फिर भी

हर बार

उसी इत्मीनान से हम

ख़ून में से काँटें

बीन-बीन कर फेंकते हैं


सपनों की लहलहाती

फ़सल की


रखवाली करते हुए।


(रचनाकाल : 1977)