भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हादिसों का चार सू इमकान है / अश्वनी शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


हादिसों का चार सूं इमकान है
ये हंसी महफिल मगर अनजान है।

खासियत तो देखिये पापोश की
हर कदम की रूह की पहचान है।

चांद से जब से हुई है दोस्ती
चांदनी मेरे यहां मेहमान है।

तोड़ देता आदमी की रूह को
एक शिद्दत से जिया अरमान है।

क्या तआर्रूफ पूछते हो बारहा
आदमी है, हू-ब-हू इंसान है।

उन फरिश्तों की अलग तासीर थी
इन फरिश्तों का अलग ईमान है।

राह भूला भी नहीं, भटका नहीं
बस यही खुद पर मेरा अहसान है।