वृक्षों ने कभी कोई
ग़लती नहीं की
जंगल को नहीं है कोई शिकायत उनसे
बादलों और पक्षियों ने
कुछ नहीं किया ऎसा कि
बिगड़े आसमान की तस्वीर
नदी को कभी कोई नुकसान नहीं हुआ
मछलियों, मगरमच्छों और शैवाल से
और ज़रा धरती की पड़ताल करें
कि यह जैसी भी है
है किसकी वज़ह से?