भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कोयल / सूर्यकुमार पांडेय
Kavita Kosh से
सब के मन को हरता कोयल,
जग में खुशियाँ भरता कोयल ।
अपनी बोली में हरदम ही,
मिसरी घोला करता कोयल ।
बच्चों के मन भाता कोयल,
है वसन्त में आता कोयल ।
तन का काला मन से उजला,
कू कू गीत सुनाता कोयल ।