भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

माँ / कुलदीप सिंह भाटी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

खिड़कियों की खिलखिलाहट
कमरों की किस्सागोई
गलियारों की गलबहियाँ
बरामदे का बातूनीपन
दर औ' दीवार का दीवानापन
पर्दों का प्राकट्य प्रेम
रसोई का रस-माधुर्य
छतों की सतरंगी छटा
अपनत्व का अप्रतिम आँगन।
मेरे घर-बार का एक भी हिस्सा
नहीं लगता है, कुछ भी ख़ास
जब लगती है मेरी माँ उदास।