भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"अंगड़ाई भी वो लेने न पाए उठाके हाथ / साग़र निज़ामी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
छो (Sharda suman ने अंगड़ाई भी वो लेने न पाए उठाके हाथ / सागर निज़ामी पर पुनर्निर्देश छोड़े बिना उसे [[अंगड़...)
 
(कोई अंतर नहीं)

20:50, 18 जनवरी 2015 के समय का अवतरण

अंगड़ाई भी वो लेने न पाए उठाके हाथ,
देखा जो मुझको तो छोड़ दिए मुस्करा के हाथ।

कासिद तेरे बयाँ से दिल ऐसा ठहर गया,
गोया किसी ने रख दिया सीने पे आके हाथ।

देना वो उसका सागर-ए-मय याद है निज़ाम,
मुँह फेर कर उधर को, इधर को बढ़ा के हाथ।