भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अंततः हर जगह हो जाती खाली / विजय सिंह नाहटा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अंततः हर जगह हो जाती खाली
जन्म जैसे एक बंद दरवाज़ा:
खुलता अंतहीन दीवारों के आर-पार
ईश्वर सौंपता उजाड़ मरुभूमि
करने हरी भरी
अनादि से एक अधूरा चित्र
करने समाहार रंग यात्रा का
खोलने चैतन्य के जंग खाये
बंद कपाट
जारी करता मुक्ति का बीहड़ मार्ग।
जो भर जाता नज़र में
वह महज़ उपस्थिति भर है
अंततः हर जगह हो जाती खाली
और; भर जाती नयी रिक्ति से।