भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अगर अब अपनी ज़िन्दगी के बीचोबीच / येहूदा आमिखाई

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:15, 4 अप्रैल 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKAnooditRachna |रचनाकार=येहूदा आमिखाई |संग्रह=मेरी वसीय...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: येहूदा आमिखाई  » संग्रह: मेरी वसीयत ढँकी है ढेर सारे पैबन्दों से
»  अगर अब अपनी ज़िन्दगी के बीचोबीच

अगर अब, अपनी ज़िन्दगी के बीचोबीच, मैं
मौत के बारे में सोचूँ, तो मैं ऐसा इस आत्मविश्वास के तहत करुँगा
कि मौत के बीचोबीच मैं अचानक ज़िन्दगी के बारे में सोचने लगूँगा
उसी तसल्लीबख़्श अतीत की ललक के साथ
और उन लोगों की दूर ताकती निगाहों के साए में
जिन्हें मालूम है कि उनकी भविष्यवाणियाँ सच साबित होंगी।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : मनोज पटेल