भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अजीब तरीका था उसका प्यार करने का / शमशाद इलाही अंसारी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:47, 10 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शमशाद इलाही अंसारी |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> अजीब तरीक…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अजीब तरीका था उसका प्यार करने का
नक़ाब देकर वो मुझे बेनक़ाब करता था ।

कभी रोज़-रोज़ मिलता कभी न मिलता बरसों
दोस्त होकर वो बिछुड़ने का मलाल न करता था ।
 
मेरे बगैर मजमा उसका कभी हो सका न पूरा
जाने क्यों इख्तेदार से बाहर मुझे वो करता था ।
 
नफ़रत की लौ जब-जब जली मेरे ही घर जले
मेरा पैगामे अमन भी वो नज़र अंदाज़ करता था ।
 
"शम्स" कब से कर रहा तू इंसाफ़ की मिन्नते
सदा-ए-खल्क सुनकर भी वो अनसुना करता था ।


रचनाकाल: 20.06.2010