भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अब तो उठ सकता नहीं आँखों से बार-ए-इंतेज़ार / हसरत मोहानी

Kavita Kosh से
Shrddha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:40, 7 सितम्बर 2009 का अवतरण

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अब तो उठ सकता नहीं आँखों से बार-ए-इंतज़ार
किस तरह काटे कोई लैल-ओ-नहार-ए-इंतज़ार

उन की उल्फ़त का यक़ीन हो उन के आने की उम्मीद
हों ये दोनों सूरतें तब है बहार-ए-इंतज़ार

मेरी आहें न_रसा<ref>पहुँचती नहीं</ref> मेरी दुआएँ न_कबूल
या इलाही क्या करूँ मैं शर्म_सार-ए-इंतज़ार

उन के खत की आरज़ू है उन के आमद का ख़याल
किस क़दर फैला हुआ है कारोबार-ए-इंतज़ार

शब्दार्थ
<references/>