भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अमावस की अँधेरी में / महेन्द्र भटनागर
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:39, 13 अगस्त 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेन्द्र भटनागर |संग्रह= मधुरिमा / महेन्द्र भटनागर }} न...)
नभ के किन परदों के पीछे आज छिपा है चांद ?
- मैं पूछ रहा हूँ तुमसे ओ
- नीरव जलने वाले तारो !
- मैं पूछ रहा हूँ तुमसे ओ
- अविरल बहने वाली धारो !
सागर की किस गहराई में आज छिपा है चांद ?
नभ के किन परदों के पीछे आज छिपा है चांद ?
- मैं पूछ रहा हूँ तुमसे ओ
- मन्थर मुक्त हवा के झोंको !
- जिसने चांद चुराया मेरा
- उसको सत्वर भगकर रोको !
नयनों से दूर बहुत जाकर आज छिपा है चांद ?
नभ के किन परदों के पीछे आज छिपा है चांद ?
- मैं पूछ रहा हूँ तुमसे ओ
- तरुओ ! पहरेदार हज़ारों,
- चुपचाप खड़े हो क्यों ? अपने
- पूरे स्वर से नाम पुकारो !
दूर कहीं मेरी दुनिया से आज छिपा है चांद !
नभ के किन परदों के पीछे आज छिपा है चांद ?