भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अश्रु आँखों में पल गये होंगे / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ४ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:31, 12 मार्च 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCa...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अश्रु आँखों में पल गये होंगे।
दूर घर से निकल गये होंगे॥

राह तारीकियों भरी होगी
दीप आशा के जल गये होंगे॥

विघ्न-बाधा ने डराया होगा
लड़खड़ाकर संभल गये होंगे॥

जख्म की आग जब जली होगी
पीर-पर्वत पिघल गये होंगे॥

अपनी चीखों को रख दिया गिरवी
लोग रहने महल गये होंगे॥

स्वप्न का दीप जब जला होगा
कितने परवाने जल गये होंगे॥

रख दिया जब रेहन उम्मीदों को
अश्क़ पीकर बहल गये होंगे॥