भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आओ खेलें होली! / मंजुश्री गुप्ता

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नीली पीली लाल बैंगनी
आसमान में रची रंगोली

रंग बिरंगे फूल खिले हैं
धरती ने मंजूषा खोली

लाल .गुलाबी चेहरे सबके
धूम मचातीं निकली टोली

खाओ चिप्स गुझिया ठंडाई
ना भूलना भंग क़ी गोली

क्या दुश्मन क्या दोस्त हमारे
सब कुछ भूल बने हमजोली

घर घर धूम मची फागुन की
आओ मिल कर खेलें होली