भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आग नयनों में आग पलने दो / 'सज्जन' धर्मेन्द्र

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:51, 18 अप्रैल 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='सज्जन' धर्मेन्द्र |संग्रह=ग़ज़ल...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आज नयनों में आग पलने दो।
न बुझाओ चराग, जलने दो।

आग बुझती न सूर्य के दिल की,
उम्र दिन एक से हैं ढलने दो।

नींद की बर्फ लहू में पैठी,
रात की धूप में पिघलने दो।

थक गई है ये अकेले चलकर,
आज साँसों पे साँस मलने दो।

नीर सा मैं हूँ शर्करा सी तुम,
थोड़ी जो है खटास चलने दो।