भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"आप और घर पे हमारे, क्या ख़ूब! / गुलाब खंडेलवाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
पंक्ति 16: पंक्ति 16:
 
और बहते हैं किनारे, क्या ख़ूब!
 
और बहते हैं किनारे, क्या ख़ूब!
  
आखिर आ ही गए हम आपके पास
+
आख़िर आ ही गए हम आपके पास
 
एक तिनके के सहारे, क्या ख़ूब!
 
एक तिनके के सहारे, क्या ख़ूब!
  

01:56, 10 जुलाई 2011 के समय का अवतरण


आप और घर पे हमारे, क्या ख़ूब!
दिन में उग आये हैं तारे, क्या ख़ूब!

हमने सूरत भी न देखी उनकी
दिल में रहते हैं हमारे, क्या ख़ूब!

हम खड़े हैं लहर पे बुत की तरह
और बहते हैं किनारे, क्या ख़ूब!

आख़िर आ ही गए हम आपके पास
एक तिनके के सहारे, क्या ख़ूब!

उनकी आँखों में खिल रहे थे गुलाब!
हमने काग़ज़ पे उतारे, क्या ख़ूब!