भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आवाज़ / केशव

Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:17, 3 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केशव |संग्रह=धूप के जल में / केशव }} Category:कविता <poem> त...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुमसे छोटा है
ईश्वर
या उसे छोटा करने के लिए
अपने मुँह में तुम
ब्रह्मांड दिखाने की
साजिश में हो मुब्तला

तुम्हारे मुँह में भले ही हो
ब्रह्मांड
पर मेरे मुँह में भी तो
है एक अदद
आवाज़
जिसे तुम्हारे कानों उँडेल
कर सकता हूँ मैं इंतज़ार
अपने अवतरित होने का
मैं
खड़ा हूँ अब भी
तुम्हारे सामने
अपनी आवाज़ पर

मेरे कन्धे
छीले ज़रूर है

तुम्हारे मुँह से तीर की तरह छूटती
अफवाहों ने
पर
झुके नहीं हैं
क्योंकि सत्य के लिए
हमेशा छोटा पड़ जाता है
तुम्हारा मुँह
पुर पायताने बैठे
ईश्वर की ओर
उठने से पहले ही
तुम्हारी आँखों में
उतर आता है मोतियाबिन्द

मुझे खुशी है
कि तुम
अपनी तमाम-तमाम
गुप्तचरी व्यस्था के बावजूद
ढूँढ नहीँ पाये हो
मेरी आवाज़ का स्रोत