भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"इधर क्या-क्या अजूबे हो रहे हैं / मदन मोहन दानिश" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मदन मोहन दानिश |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}}‎ <poem> इधर क्या-क्…)
 
 
पंक्ति 27: पंक्ति 27:
 
कहीं हालात अच्छे हो रहे हैं ।
 
कहीं हालात अच्छे हो रहे हैं ।
  
कभी आ‘ंसू, कभी मुस्कान दानिश,
+
कभी आँसू, कभी मुस्कान दानिश,
 
मोहब्बत है, करिश्मे हो रहे हैं ।
 
मोहब्बत है, करिश्मे हो रहे हैं ।
 
</poem>
 
</poem>

03:04, 19 मार्च 2011 के समय का अवतरण

इधर क्या-क्या अजूबे हो रहे हैं ।
मरीज़े-दिल भी अच्छे हो रहे हैं ।

अगर कुछ दिन से शिकवे रहे हैं,
समझिए क्या इशारे हो रहे हैं ।

मोहब्बत, रतजगे, आवारगी भी,
ज़रूरी काम सारे हो रहे हैं ।

न जाने कौनसा दुख रात को है,
बहुत मद्धम सितारे हो रहे हैं ।

ज़रा सी ज़िंदगी है, चार दिन की,
उसी में सब तमाशे हो रहे हैं ।

सदायें काश दे पाता मैं उसको,
उसे देखे ज़माने हो रहे हैं ।

कहीं दो हाथ उठे हैं दुआ को,
कहीं हालात अच्छे हो रहे हैं ।

कभी आँसू, कभी मुस्कान दानिश,
मोहब्बत है, करिश्मे हो रहे हैं ।