भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इन दीपों से जलते झलमल / रामेश्वर शुक्ल 'अंचल'

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:22, 4 नवम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वर शुक्ल 'अंचल' |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इन दीपों से जलते झलमल,
मेरे मन के गीत अधूरे ।
इन दीपों से जलते मेरे स्वप्न,
हुए जो कभी न पूरे ।
केवल एक रात जलकर,
बुझ जाएगी यह दीपकमाला।
पर मरते दम तक न बुझेगा,
मुझमें तेरा रूप-उजाला ।

तेरी रूप-शिखा में मेरे
अन्धकार के क्षण जल जाते ।
तेरी सुधि के तारे मेरे
जीवन को आकाश बनाते ।
आज बन गया हूँ मैं इन दीपों का
केवल तेरे नाते ।
आज बन गया हूँ मैं इन गीतों का
केवल तेरे नाते ।