भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"इश्क़ तासीर से नौमेद नहीं / ग़ालिब" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(कोई अंतर नहीं)

21:49, 25 दिसम्बर 2006 का अवतरण

लेखक: ग़ालिब

~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*

इश्क़ तासीर से नौमेद नहीं
जाँ सुपारी शह्ज्र-ए-बेद नहीं

सुल्तनत दस्त-ब-दस्त आई है
जाम-ए-मै ख़ातम-ए-जमशेद नहीं

है तजल्ली तेरी सामने वजूद
जरा बेपरतवे ख़ुर्शीद नहीं

राज़-ए-माशूक़ न रुसवा हो जाये
वर्ना मर जाने में कुछ भेद नहीं

गर्दिश-ए-रन्ग-ए-तरब से डर है
ग़म-ए-महरूमी-ए-जावेद नहीं

कहते हैं जीते हैं उम्मीद पे लोग
हम को जीने की भी उम्मीद नहीं