भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"इस नाज़ इस अँदाज से तुम हाए चलो हो / कलीम आजिज़" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कलीम आजिज़ |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}}‎ <poem> इ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
 
पंक्ति 6: पंक्ति 6:
 
{{KKCatGhazal‎}}‎
 
{{KKCatGhazal‎}}‎
 
<poem>
 
<poem>
इस नाज़ इस अँदाज से तुम हाए चलो हो
+
इस नाज़ इस अन्दाज से तुम हाए चलो हो
रोज़ एक ग़ज़ल हम से कहलवाए चलो हो
+
रोज़ एक ग़ज़ल हम से कहलवाए चलो हो ।।
  
रखना है कहीं पाँव तो रक्खो हो कहीं पाँव
+
रखना है कहीं पाँव तो रक्खो हो कहीं पाँव,
चलना ज़रा आया है तो इतराए चलो हो
+
चलना ज़रा आया है तो इतराए चलो हो
  
दीवाना-ए-गुल कैदी-ए-ज़ंजीर हैं और तुम
+
दीवाना-ए-गुल क़ैदी-ए-ज़ंजीर हैं और तुम
क्या ठाट से गुलशन की हवा खाए चलो हो
+
क्या ठाट से गुलशन की हवा खाए चलो हो
 +
 
 +
जुल्फों की तो फितरत ही है लेकिन मेरे प्यारे
 +
जुल्फों से ज़ियादा तुम्हों बल खाए चलो हो ।
  
 
मय में कोई ख़ामी है न सागर में कोई खोट
 
मय में कोई ख़ामी है न सागर में कोई खोट
पीना नहीं आए है तो छलकाए चलो हो
+
पीना नहीं आए है तो छलकाए चलो हो
  
 
हम कुछ नहीं कहते हैं कोई कुछ नहीं कहता
 
हम कुछ नहीं कहते हैं कोई कुछ नहीं कहता
तुम क्या हो तुम्हीं सब से कहलवाए चलो हो
+
तुम क्या हो तुम्हीं सब से कहलवाए चलो हो
 
+
जुल्फों की तो फितरत ही है लेकिन मेरे प्यारे
+
जुल्फों से ज़ियादा तुम्हीं बल खाए चलो हो
+
  
वो शोख़ सितम-गर तो सितम ढाए चले हैं
+
वो शोख़ सितम-गर तो सितम ढाए चले है
तुम हो के ‘कलीम’ अपनी गज़ल गाए चलो हो
+
तुम हो के ‘कलीम’ अपनी गज़ल गाए चलो हो
 
</poem>
 
</poem>

13:50, 6 मार्च 2015 के समय का अवतरण

इस नाज़ इस अन्दाज से तुम हाए चलो हो ।
रोज़ एक ग़ज़ल हम से कहलवाए चलो हो ।।

रखना है कहीं पाँव तो रक्खो हो कहीं पाँव,
चलना ज़रा आया है तो इतराए चलो हो ।

दीवाना-ए-गुल क़ैदी-ए-ज़ंजीर हैं और तुम
क्या ठाट से गुलशन की हवा खाए चलो हो ।

जुल्फों की तो फितरत ही है लेकिन मेरे प्यारे
जुल्फों से ज़ियादा तुम्हों बल खाए चलो हो ।

मय में कोई ख़ामी है न सागर में कोई खोट
पीना नहीं आए है तो छलकाए चलो हो ।

हम कुछ नहीं कहते हैं कोई कुछ नहीं कहता
तुम क्या हो तुम्हीं सब से कहलवाए चलो हो ।

वो शोख़ सितम-गर तो सितम ढाए चले है
तुम हो के ‘कलीम’ अपनी गज़ल गाए चलो हो ।