भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इस सदी -सी बेहया कोई सदी पहले न थी / नूर मुहम्मद `नूर'

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:12, 11 दिसम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नूर मुहम्मद `नूर' |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> इस सदी-सी बे…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


इस सदी-सी बेहया कोई सदी पहले न थी
इस क़दर बेआब आँखों की नदी पहले न थी

क्या कहा जाए उजालों के सियह किरदार पर
तीरगीबर्दार ऐसी, रौशनी पहले न थी

पाँव रक्खें तो कहाँ रक्खें बताएँगे हुज़ूर
आपकी धरती तो इतनी दलदली पहले न थी

अब तो यमुना के किनारे भी बहुत वीरान हैं
कृष्ण तेरी बाँसुरी यूँ बेसुरी पहले न थी

क्या कहें इसको तक़ाज़ा वक़्त का या और कुछ
दोस्तों के साथ ऐसी दुश्मनी पहले न थी

मस्लेहत तो है यक़ीनन जानते हैं आप भी
वरना जैसी आजकल है शायरी पहले न थी

शब्दार्थ
<references/>