भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उन्स अपने में कहीं पाया न बे-गाने / 'शाएर' क़ज़लबाश

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:51, 26 अप्रैल 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आग़ा 'शाएर' क़ज़लबाश }} {{KKCatGhazal}} <poem> उन...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उन्स अपने में कहीं पाया न बे-गाने में था
क्या नशा है सारा आलम एक पैमाने में था

आह इतनी काविशें ये शोर-ओ-शर ये इज़्तिराब
एक चुटकी ख़ाक की दो पर ये परवाने में था

आप ही उस ने अनलहक़ कह दिया इलज़ाम क्या
होश किस ने ले लिया था होश दीवाने में था

अल्लाह अल्लाह ख़ाक में मिलते ही ये पा-ए-समर
लो ख़ुदा की शान फल भी फूल भी दाने में था

शैख़ को जो पारसा कहता है उस को क्या कहूँ
मैं ने अपनी आँख से देखा वो मै-ख़ाने में था

'शाएर'-ए-नाज़ुक-तबीअत हूँ मेरा दिल कट गया
साक़िया लेना के शायद बाल पैमाने में था