भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"एक अनजान बिसुधपन में जो हुआ सो ठीक / गुलाब खंडेलवाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
पंक्ति 16: पंक्ति 16:
 
काँपती झील के दर्पण में जो हुआ सो ठीक
 
काँपती झील के दर्पण में जो हुआ सो ठीक
  
आँसुओं ने दी बहा याद हमारी उनसे
+
आँसुओं में दी बहा याद हमारी उसने
 
कोई काँटा न रहा मन में, जो हुआ सो ठीक
 
कोई काँटा न रहा मन में, जो हुआ सो ठीक
  

01:03, 8 जुलाई 2011 का अवतरण


एक अनजान बिसुधपन में जो हुआ सो ठीक
सोच किस-किस का हो जीवन में, जो हुआ सो ठीक

प्यार के एक मधुर क्षण में, जो हुआ सो ठीक
दोष होता नहीँ यौवन में, जो हुआ सो ठीक

हट गयी चाँद की आँखों से झिझक पिछली रात
काँपती झील के दर्पण में जो हुआ सो ठीक

आँसुओं में दी बहा याद हमारी उसने
कोई काँटा न रहा मन में, जो हुआ सो ठीक

कुछ कहीं भी न हुआ मैं तो क्या हुआ इससे!
और क्या होता एक क्षण में, जो हुआ सो ठीक

प्यार की राह में माना कि मिट गए हैं गुलाब
गंध तो रह गयी उपवन में, जो हुआ सो ठीक