भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कलम की नोंक पर / सरिता महाबलेश्वर सैल
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:45, 10 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरिता महाबलेश्वर सैल |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
कलम कि नोंक पर चढकर
हर अन्यायी मुस्कुराता है
कच्ची देंह से रिसता खून
बेईमानी की जेब से बहता है
विकास का हर पन्ना सोता है
पक्ष क्या विपक्ष क्या
संसद की चारदिवारी में
चुपके चुपके हँसता है
किसानों के देह पर कफन ओढ़े
कॉपरेट दुनिया का चेहरा मुस्कराता है