भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कहाँ हो तुम ? / अरुण श्री

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:28, 6 जुलाई 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अरुण श्री |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अजब दिन है -
न आँसू हैं न मुस्काने, न अपनी ही खबर कोई।
बचा है सिर्फ पत्थर भर तुम्हारा देवता अब तो।
कहाँ हो तुम?

तुम्हारे हाथ पर रखना तुम्हारा ही दिया तोहफा,
तुम्हारे आँसुओं को लाँघकर आगे निकल जाना,
कहाँ आसान था कहना -
कि अब मिलना नही मुमकिन।
तुम्हारा काँपती आवाज में देना दुआ मुझको कि -
“खुश रहना जहाँ रहना”, करकता है कहीं भीतर।

तुम्हें हक था कि मेरा हाथ माथे से लगा लेते,
मुझे हक हो न हो, लेकिन तुम्हारी याद आती है।
कहाँ हो तुम?