भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कहीं फिर आज कोई बम फटा है / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:10, 3 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=ग़ज...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कहीं फिर आज कोई बम फटा है।
जमाना इस कदर सहमा हुआ है॥

न अब हथियार दहशत को बनाओ
हमेशा खून ही इसमें बहा है॥

न समझौता परिस्थिति से करो यूँ
हरिक दिल में कोई सच्चा छुपा है॥

चमन में फूल रहने दो न तोड़ो
बहुत दिन बाद ये ऐसे खिला है॥

बने जो कौम के गद्दार उनकी
बनेगी ज़िन्दगी जैसे सजा है॥

बलाओं से बची है जान उसकी
उतर आयी किसी माँ की दुआ है॥

किसी का दुख नहीं महसूस करता
ज़माना सिर्फ़ खुद को जानता है॥