भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

काँप रही क्यों कलम / शिवदेव शर्मा 'पथिक'

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:55, 18 अगस्त 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शिवदेव शर्मा 'पथिक' |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

काँप रही क्यों आज अंगुली कलम चलानेवाले?
कभी सहमते नहीं राह पर मंज़िल जानेवाले!

चाँद कभी भी नहीं छिपा, उमड़ीं घनघोर घटायें
नहीं रूकी है कभी बाँध पर लहरों की कवितायें!
जली नहीं है कभी आग में अरमानों की सीता
गा सकती है शान्ति-स्वरों पर कभी बाँसुरी गीता!

 देख रहे हो समय? भूल है ओ विराट मतवाले!
 काँप रही क्यों आज अंगुली कलम चलानेवाले?

बढ़ो! समय की आग सुलगती लेकर नयी जवानी
उठो! बुलाता है तुमको इस पार एक अभिमानी,
रुकी कहीं यदि कलम, धरा की चाल बदल जायेगी
कलम रुकी तो विश्व-शांति की गाथा जल जायेगी।

जगो! आँधियों में विकास का दीप जलानेवाले!
काँप रही क्यों आज अंगुली, कलम चलानेवाले?

कलम चलानेवाले इसकी मर्यादा तोड़ो मत
त्याग, साधना की गागर में विष के कण छोड़ो मत,
यह तो ऐसी राह कि जिस पर जला हुआ जीता है
यह है ऐसा खेत-हृदय का रक्त-विंदु पीता है!

 क्यों सीमा का मोह रूको मत पाँव बढ़ानेवाले!
 काँप रही क्यों आज अंगुली कलम चलानेवाले?