भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"कामयाबी के भरोसे गिन रहा हूँ / पुरुषोत्तम अब्बी "आज़र"" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पुरुषोत्तम अब्बी "आज़र" }} {{KKCatGhazal}} <poem> कामयाबी के भ…)
 
पंक्ति 18: पंक्ति 18:
 
मैं  तुम्हारे  सब  इशारे गिन रहा हूं
 
मैं  तुम्हारे  सब  इशारे गिन रहा हूं
  
भीड में "आज़र"  कहां गुम हो गए हो
+
भीड़ में "आज़र"  कहां गुम हो गए हो
 
लौटने  के  दिन तुम्हारे गिन रहा हूं
 
लौटने  के  दिन तुम्हारे गिन रहा हूं
  
 
</Poem>
 
</Poem>

10:07, 16 सितम्बर 2011 का अवतरण


कामयाबी के भरोसे गिन रहा हूं
आसमां के सब सितारे गिन राहा हूं

पावं से अपने मसल कर फ़ूल को अब
घाव तलवों के मैं ,अपने गिन रहा हूं

वो गवाही देगा मेरे पक्ष में ही
और भी अहसां हैं उसके गिन रहा हूं

फ़ासला है दरमियाँ में बेरुखी का
मैं तुम्हारे सब इशारे गिन रहा हूं

भीड़ में "आज़र" कहां गुम हो गए हो
लौटने के दिन तुम्हारे गिन रहा हूं