भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"किसी सैलाब के आने की आशंका से डरता हूँ / डी. एम. मिश्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=डी. एम. मिश्र |संग्रह=लेकिन सवाल टे...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
पंक्ति 6: पंक्ति 6:
 
{{KKCatGhazal}}
 
{{KKCatGhazal}}
 
<poem>
 
<poem>
 +
किसी सैलाब के आने की आशंका से डरता हूँ
 +
किले की नींव हिल जाये न बारंबार कहता हूँ
  
 +
किसी की भी दमन की नीतियाँ चलतीं नहीं ज़्यादा
 +
ये चर्चा आम करता हूँ तो लोगों को खटकता हूँ
  
 +
मेरे बच्चे बताते हैं ज़माना  है बहुत आगे
 +
इसे सुन-सुन के थेाड़ा सा कभी मैं भी बदलता हूँ
 +
 +
उन्हें कैसे बताऊँ ये नज़र बेशक पुरानी  पर
 +
किसी की खूबसूरत सादगी पर मैं भी मरता हूँ
 +
 +
हमारी झोपड़ी जलती तो दोबारा बना लेता
 +
मगर ये आग कैसी जिसमें  मैं दिन रात जलता हूँ
 +
 +
उदासी से भरी वैसे तो मेरी शाम होती है
 +
मगर उम्मीद लेकर रोज़ ही घर से निकलता हूँ
 
</poem>
 
</poem>

14:20, 16 नवम्बर 2020 का अवतरण

किसी सैलाब के आने की आशंका से डरता हूँ
किले की नींव हिल जाये न बारंबार कहता हूँ

किसी की भी दमन की नीतियाँ चलतीं नहीं ज़्यादा
ये चर्चा आम करता हूँ तो लोगों को खटकता हूँ

मेरे बच्चे बताते हैं ज़माना है बहुत आगे
इसे सुन-सुन के थेाड़ा सा कभी मैं भी बदलता हूँ

उन्हें कैसे बताऊँ ये नज़र बेशक पुरानी पर
किसी की खूबसूरत सादगी पर मैं भी मरता हूँ

हमारी झोपड़ी जलती तो दोबारा बना लेता
मगर ये आग कैसी जिसमें मैं दिन रात जलता हूँ

उदासी से भरी वैसे तो मेरी शाम होती है
मगर उम्मीद लेकर रोज़ ही घर से निकलता हूँ