भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कोई राधा से कह देता / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


कोई राधा से कह देता
उसके लिये विकल है अब भी गीता-शास्त्र-प्रणेता
 
'यद्यपि योगेश्वर कहलाता
मैं सुख-दुख में सम रह जाता
किन्तु ध्यान जब उसका आता
चुपके से रो लेता
 
'साथ रुक्मिणी के भी रहकर
उसे न भूल सका मैं पल भर
आता हूँ नित यमुना तट पर
मन की नौका खेता'

कोई राधा से कह देता
उसके लिये विकल है अब भी गीता-शास्त्र-प्रणेता