भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कोई तो बात हो मिलने का कुछ बहाना हो / नफ़ीस परवेज़

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:57, 27 फ़रवरी 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नफ़ीस परवेज़ |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कोई तो बात हो मिलने का कुछ बहाना हो
क़रीब दिल के किसी का तो आना जाना हो

सुना है अब के बहारें इधर से गुज़रेंगी
तो रास्तों में हमारा भी आशियाना हो

मेरे ख़ुदा तू मेरे दिल को ज़ब्त दे इतना
हज़ार ग़म हों मगर फिर भी मुस्कुराना हो

वो रूठ जायें मनायें तो मान भी जायें
समां बहारों का कुछ यूँ ही आशिकाना हो

सफ़र में एक-सा मंज़र तो हो नहीं सकता
हो तपती धूप तो सायों का भी ठिकाना हो

दिलों में फूल मुहब्बत के मुस्कुराते थे
यही दुआ है कि अब फिर से वह ज़माना हो