भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क्या कभी एक दिन ऐसा भी आएगा? / विनोद शर्मा

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:25, 15 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विनोद शर्मा |अनुवादक= |संग्रह=शब्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक मैं हूं
एक तुम हो
मिल चुके हैं अब तक हम कईबार
मगर हर मुलाकात में
मैं मिलता हूं तुमसे
और तुम मिलती हो मुझसे-

प्यार की राह में आने वाली अड़चनों
के पुराने फिल्मी गीत गुनगुनाते हुए
वही वही बातें दोहराते हुए,
”प्यार एक मूल्य है“
इस सच का सामना करने से कतराते हुए

क्या कभी एक दिन ऐसा भी आएगा
जब किसी मुलाकात में
तुमसे मिलकर मैं मिलूंगा खुद से
और तुम मिलोगी खुद से
मिलकर मुझसे

जीवन के इस मोड़ पर
अहम और अपने साथी को
अपने से हेय समझने
की आदत से पीछा छुड़ा कर
हम दोनों एक हो जाएंगे
और इस युग का एक नया
गीत रचेंगे
और गुनगुनाएंगे।