भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
क्या क्या नहीं किया मगर उन पर असर नहीं / 'बाकर' मेंहदी
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:54, 14 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='बाकर' मेंहदी |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
क्या क्या नहीं किया मगर उन पर असर नहीं
शायद के अपनी सई-ए-जुनूँ कार-गर नहीं
घबरा के चाहते हैं के गर्दिश में हम रहें
मंज़िल कहीं न हो कोई ऐसा सफ़र नहीं
मिल जाए एक रात मोहब्बत की ज़िंदगी
फिर ख़्वाहिश-ए-हयात हमें उम्र भर नहीं
आवारगी में लुत्फ़ ओ अज़ीयत के बावजूद
ऐसा नहीं हवा के फ़िक्र-ए-सहर नहीं