भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ख़राब वक़्त में यारों से मश्वरा करते / प्रमोद शर्मा 'असर'

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:19, 20 मार्च 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रमोद शर्मा 'असर' |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ख़राब वक़्त में यारों से मश्वरा करते,
न बनता उनसे अगर कुछ तो वो दुआ करते ।

मरीज़े-इश्क़ की सुनकर तबीब ये बोला,
जो होता जिस्म से बीमार तो दवा करते।

ग़मे-मआश, ग़मे-ज़िंदगी, ग़मे-दौराँ,
न भूल जाते जो तुमको तो और क्या करते।

हमारे बारे में कुछ लोग कुछ भी कहते हैं,
वो ठहरे ग़ैर तो ग़ैरों से क्या गिला करते।

किया है चर्बा सदा तुमने मीरो-ग़ालिब का,
ज़मीन लेते, मगर कुछ तो तुम जुदा करते।