भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ख़ुशगवार मौसम / जयप्रकाश मानस

Kavita Kosh से
Anil Janvijay (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 21:35, 2 मार्च 2008 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पुतलियों में उतर आयी

प्रसन्ना नदी अलस सुबह

शंख शीपी शैवालों समेत

घंटियों की गूँज

आवृत्त कर रही समूची देह को

यहीं-कहीं जोत रहा है बैशाखू

खेत जो अभी-अभी मुक्त हुआ है

मूँगे-मोती अभी-अभी जो मुक्त कर लाए गए हैं

खींच रहा है हलपूरी ताक़त से

अश्रु ढुलक रहे हैं गालों पर

बारिश में छत उखड़ने के बाद भी

हवा को चीरती वह साँवली लड़की

मुस्करा रही है

दिशाओं में भर रही है लाली

मौसम ख़ुशगवार है

आकाश झुक गयाहै कंधों पर

पूरी मुस्तैदी से वह जोत रहा है खेत

पूरी ताक़त से खींच रहे हैं लकीरें

मूँगे और मोती

जबकि आज लड़ाई

पूरी तरह बन्द है