भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ख़्वाब सच के रुबरु करते रहे/ राज़िक़ अंसारी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ख़्वाब सच के रुबरु करते रहे
ज़ख़्म आंखों के रफू करते रहे

काटना था रात का तन्हा सफ़र
ख़ुद से हम ख़ुद गुफ़्तगू करते रहे

खोल कर लब दोस्तों के सामने
दर्द को बे आबरु करते रहे

चाहते थे हम ताअल्लुक़ हो बहाल
आप रिश्तों का लहू करते रहे

रोज़ हम करते रहे इक आरज़ू
रोज़ क़त्ले आरज़ू करते रहे