भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

खिल उठा फूल सा बदन उसका / ‘अना’ क़ासमी

Kavita Kosh से
वीरेन्द्र खरे अकेला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:51, 26 मई 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='अना' क़ासमी |संग्रह=हवाओं के साज़ प...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

खिल उठा फूल सा बदन उसका
उफ़ वो बारीक पैरहन उसका

लाल-ओ-गुल<ref> फूल-फुलवारी</ref>तमाम अपने है
मानता हूँ के है चमन उसका

दिल के बेआब तपते सहरा में
सर्द झोंका है बांकपन उसका

ख़ुशबुएँ घोलता है लहज़े में
पंखड़ी-पंखड़ी दहन उसका

ये जो अशअ़ार हैं उसी के हैं
मेरा लहजा है सारा फ़न उसका

जुफ़्त वो था में ताक़ बन के रहा
एक सन मेरा एक सन उसका

एक चार है कुल मताए फ़कीर
वो ही बिस्तर वही क़फ़न उसका



शब्दार्थ
<references/>