भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गाँव / अमरेन्द्र

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:39, 23 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह=साध...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

घर लौटा, तो सबने पूछा, शहर गये क्या लाए
मैंने कहा, वहाँ पर क्या था, उठा जिसे मैं लाता
अरे, वहाँ तो जा कर ही मैं अब तक हूँ पछताता
कभी शहर क्या भाया मुझको, जैसा गाँव ये भाए।

कोई नहीं पूछनेवाला वहाँ तुम्हें है, भैया
क्या खाते हो, क्या पीते हो, कैसे रहते-जीते
ऊपर से ही भरे-भरे सब, भीतर रीते-रीते
बाॅलडान्स से अच्छा है यह गाँव का ता-ता-थैया ।

दोपहिये पर तिनपहियों का क्या जुगाड़, क्या खेला
दौड़ रही है मृत्यु उठाए सबकी यहाँ सवारी
झोला भर रुपया है, तो फिर झोला भर तरकारी
गाँव लौटकर अब समझा है, अच्छा यही अधेला ।

खुली धूप है, खुली हवा है, जहर नहीं है, पानी
अपना गाँव तो अब भी भैया, दादा, दादी, नानी ।