भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गोर गोर गोमती , गणगौर गीत / राजस्थानी

Kavita Kosh से
Adiya (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 02:10, 4 अप्रैल 2008 का अवतरण

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गणगौर राजस्थान का एक त्यौहार है जो चैत्र महीने की शुक्ल पक्ष की तीज को आता है | इस दिन कुवांरी लड़कियां एवं विवाहित महिलायें शिवजी ( इसर जी ) और पार्वती जी ( गौरी) की पूजा करती हैं | पूजा करते हुए दूब से पानी के छांटे देते हुए गोर गोर गोमती गीत गाती हैं |


गोर गोर गोमती , इसर पूजे पार्वती

पार्वती का आला टिका, गोर के सोना का टिका

टिका दे , टमका दे

राजा रानी बरत करे,

रानी को राज बढतो जाए

म्हारो सुहाग बढतो जाए